Ear Care Tips: कान में पानी जमा होने से हाे सकती है बहरेपन की समस्या, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव
बारिश के दिनों में कान में पानी जमा होने से फंगस की समस्या हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इन बातों को नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कान से जुड़ी समस्याओं का समय से उपचार करवाया जाए तो आने वाली गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।
HIGHLIGHTS
- कान से जुड़ी समस्याओं को हल्के में न लें
- बारिश के पानी से कान में बढ़ जाता है इन्फेक्शन
- कान के पर्दे फटने पर होती है अधिक समस्या
Ear Care Tips हेल्थ डेस्क, इंदौर। देशभर में मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश के दिनों में कान की बीमारी होना आम बात होती है। ईएनटी विशेषज्ञ भी बरसात के दिनों में अधिक सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। बारिश के दिनों में कान में पानी घुसने से फंगस होने की आशंका बढ़ जाती है। जिसके कान के पर्दे फटे होते हैं, उन्हें ये बीमारी होने का ज्यादा खतरा रहता है। जिला अस्पताल पंडरी की ईएनटी सर्जन डा. नीति वर्मा से समझते हैं, बारिश के दिनों में कान की समस्या होने के क्या लक्षण है और इसके क्या बचाव है।
कान की समस्या के लक्षण
- कान में चिपचिपापन लगना
- कम सुनाई देना
- कान में दर्द होना
- बदबूदार पानी निकलना
- भारीपन लगना
ये रखें सावधानी
पानी से करें बचाव
कान की समस्या होने पर पानी से कान का बचाव करें। नहाने के समय रुई लगाकर नहाएं।
कान की सफाई करवाएं
बारिश में कान में फंगस लगना बहुत आम बीमारी है। फंगस लगने पर मरीज को चार से पांच दिन की दवा दी जाती है। इसके बाद कान की सफाई की जाती है। इसे ऑटो माइकोसिस कहते हैं। कई बार लोग इसे छोटी समस्या मानकर इग्नोर करते हैं। जिससे बाद में बड़ी परेशानी होती है।
विशेषज्ञ से लें सलाह
कान में किसी भी तरह की समस्या होने पर इसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखा