Health Tips: सिर दर्द में बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना लें दवाई
HIGHLIGHTS
- अक्सर लोग सिर दर्द होने पर मेडिकल से दवाइयां लाकर खाते हैं।
- लेकिन यदि हमें सिर दर्द हो रहा है तो उसका कारण जानना ज्यादा जरुरी है।
- उसके बाद ही कोई दवाई खाना चाहिए।
सिर दर्द को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतिया होती है। कई लोग आम दर्द को ही माइग्रेन वाला सिर दर्द समझ लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है। सिर दर्द कई प्रकार का होता है। इसलिए सिर दर्द में हमेशा विशेषज्ञों का परामर्श लेना चाहिए, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह माइग्रेन का दर्द है या नहीं।
यदि हमें सिर दर्द से बचना हो तो रात के समय में आठ घंटे की नींद पूरी लेना चाहिए। यदि नींद नहीं आ रही हो तो उसका कारण जानना भी जरुरी है। ज्यादा तेल का खाना, तीखा खाना, तेज आवाज, भुखा रहना, सिगरेट की बदबू, परफ्यूम की बदबू आदि भी सिर दर्द का कारण होते हैं।
हमें बस यह पहचानना चाहिए कि हमारा सिर दर्द का कारण क्या है। खानपान में हमें पौष्टिक आहार का सैवन करना चाहिए। वहीं कई लोगों को ऐसा लगता है कि सिर दर्द से जुड़ी समस्या के लिए हमेशा दवाइयां खाना पड़ती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। आमतौर पर कुछ हफ्तों से महीनो के इलाज में सिर दर्द ठीक किया जा सकता है।
– डा. आवेग भंडारी, न्यूरोलाजिस्ट