Fatty Liver का संकेत होते हैं सामान्य से लगने वाले ये लक्षण, भूलकर भी न करें अनदेखा करने की गलती

लिवर हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक है। यह डाइजेशन से लेकर ब्लड फिल्टरेशन तक में मदद करता है। हालांकि बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से लिवर की हालात खराब होने लगती है जो कई बार Fatty Liver की वजह बन सकता है। ऐसे में कुछ संकेतों (Fatty Liver Signs) की मदद से आप समय रहते इस बीमारी की पहचान कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. Fatty Liver एक गंभीर समस्या है, जिससे इन दिनों कई लोग प्रभावित है।
  2. अनदेखी करने पर यह बीमारी कई तरह की गंभीर स्थितियों की वजह बन सकती है।
  3. ऐसे में कुछ संकेतों की मदद से आप फैटी लिवर की पहचान कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर (Liver) हमारे शरीर का एक अहम अंग है, जो शरीर से जुड़े कई सारे कार्य करता है। लिवर डाइजेशन से लेकर ब्लड को फिल्टर करने तक में काफी मदद करता है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि लिवर की सेहत का भी ख्याल रखा जाए। हालांकि, बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतें अक्सर लिवर से जुड़ी समस्याओं का कारण बनने लगती हैं। Fatty Liver इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे इन दिनों कई लोग परेशान हैं।

इस कंडीशन को हेपेटिक स्टीटोसिस (Steatotic liver disease) भी कहा जाता है, जो लिवर सेल्स में फैट के जमा होने वाली एक स्थिति है। इस स्थिति के कारण लिवर में सूजन और डैमेज होने लगता है। ऐसे में समय रहते कुछ संकेतों ( Fatty Liver Signs) की मदद से इसकी पहचान कर सकते हैं। जानते हैं फैटी लिवर के कुछ सामान्य संकेत (Fatty Liver Symptoms)-

कमजोरी

बिना किसी वजह कमजोरी होना भी खराब लिवर फंक्शनिंग का संकेत हो सकता है। पोषक तत्वों को प्रोसेस करने और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में लिवर की भूमिका इसे एनर्जी लेवल के लिए महत्वपूर्ण बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button