कड़ाके की ठंड में मई-जून का एहसास कराएगी ये स्पेशल चाय, पीने से मिलेंगे फायदे ही फायदे
मसाला चाय न केवल गर्माहट प्रदान करती है बल्कि इसके औषधीय गुण शरीर को ढेरों लाभ पहुंचाते हैं। अदरक इलायची लौंग दालचीनी और तुलसी जैसे मसालों से बनी यह चाय इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है जिससे सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। मसाला चाय को कुछ खास मसालों और दूध से ही तैयार किया जाता है।
HIGHLIGHTS
- ठंड में जरूर पिएं मसाला चाय।
- मसाला चाय शरीर को प्रदान करेगी गर्माहट।
- मसाला चाय को पीने से मिलते हैं ढेरों फायदे।
नई दिल्ली। जैसे-जैसे ठंड की शुरूआत होती है, लोग मसाले वाली चाय पीना शुरू कर देते हैं। सर्दियों में मसाला चाय पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। मसाला चाय न केवल गर्माहट प्रदान करती है बल्कि इसके औषधीय गुण शरीर को ढेरों लाभ पहुंचाते हैं। अदरक, इलायची, लौंग, दालचीनी और तुलसी जैसे मसालों से बनी यह चाय इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है, जिससे सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही मसाला चाय पाचन को बेहतर करने के साथ-साथ तनाव को भी कम करती है। आज हम आपको ठंड में मसाला चाय पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं विस्तार से-
कैसे बनती है मसाला चाय?
थकान दूर करने में मददगार
एक कप मसाला चाय से आपकी सारी थकान चुटकियों में दूर हो सकती है। इसमें मौजूद टैनिन शरीर को राहत देने के साथ ही उसे फिर से सामान्य करने में मदद करता है। ठंडियों में मसाला चाय पीने से आपकी थकान तो दूर होगी ही, आप एनर्जी से भर जाएंगे।