World Hypertension Day 2024: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना है तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें"/> World Hypertension Day 2024: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना है तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें"/>

World Hypertension Day 2024: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना है तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें

पोटेशियम से भरपूर डाइट लेने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रहता है। पोटेशियम शरीर में कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है।

HIGHLIGHTS

  1. बीपी कंट्रोल करने के लिए मैग्नीशियम डाइट जरूर लेना चाहिए।
  2. इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  3. मैग्नीशियम से नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है, जिससे ब्लड वैसल्स को राहत मिलती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण अधिकांश लोग आजकल हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को इसके नुकसान और निवारण के बारे में जानकारी दी जा सके। इंदौर स्थित अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. अखिलेश भार्गव यहां हमें कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करके आप अपना हाई बीपी कंट्रोल कर सकते हैं।

इन लक्षणों को न करें अनदेखा

  • सिर में तेज दर्द
 
  • बार-बार चक्कर आना
  • थकान महसूस होना
  • आंखों में धुंधलापन
  • अधिक प्यास और भूख लगना
  • ठंड लगने जैसे लक्षण महसूस होना

मैग्नीशियम से भरपूर डाइट

बीपी कंट्रोल करने के लिए डाइट में ऐसी चीजों का सेवन ज्यादा करना चाहिए, जिसमें मैग्नीशियम काफी ज्यादा होता है। इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। मैग्नीशियम से भरपूर डाइट लेने से नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है, जिससे ब्लड वैसल्स को राहत मिलती है। मैग्नीशियम डाइट के लिए हरी सब्जियां, मेवे, बीज, सूखी फलियां, साबुत अनाज और गेहूं आदि का सेवन करना चाहिए।

विटामिन डी

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर होने पर विटामिन डी से भरपूर डाइट लेना भी जरूरी है। रोज सुबह कुछ देर हल्की धूप में बैठना चाहिए। इसके अलावा आपको डाइट में मछली, पनीर, गाय का दूध, सोया दूध, संतरे का रस, अनाज और दलिया, मक्खन, दही, पत्ता गोभी आदि का सेवन करना चाहिए।

पोटेशियम भी कंट्रोल करता बीपी

पोटेशियम से भरपूर डाइट लेने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रहता है। पोटेशियम शरीर में कोशिकाओं को स्वस्थ रखता है। रोज डाइट में 4,700 मिलीग्राम पोटेशियम जरूर लेना चाहिए। इसके लिए आप केला, पालक और आलू जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button