RRB Exam Date: 16,17 और 18 दिसंबर को होगी जेई परीक्षा, आरआरबी ने JE सहित अन्य एग्जाम की रिवाइज्ड डेट्स की जारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से जेई आरपीएफ एसआई और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि हॉल टिकट के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- 19 , 20 , 23 , 24 , 26 , 28 व 29 दिसंबर को होगी तकनीशियन भर्ती परीक्षा
- आरआरबी ने रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर किया जारी
- परीक्षार्थी संबंधित लिंक पर क्लिक करके करें डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जेई टेक्नीशियन और आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा तिथियों को संशोधित कर दिया है। रिवाइज्ड एग्जाम आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in पर जारी की गई है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इस तिथि के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
ऑफिशियिल वेबसाइट पर जारी हुई सूचना के अनुसार, जेई एवं अन्य भर्ती परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर ,2024 को किया जाएगा। टेक्नीशियन भर्ती के लिए एग्जाम 19 , 20 , 23 , 24 , 26 , 28 व 29 दिसंबर 2024 को कंडक्ट कराया जाएगा। इसके अलावा, आरपीएफ एसआई परीक्षा अब 02 , 03 , 09 , 12 और 13 दिसंबर, 2024 को होगी। साथ ही आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को किया जाएगा।