Indian Army Bharti 2024: बिना लिखित परीक्षा सेना में नौकरी का मौका, 28 नवंबर तक करें आवेदन

भारतीय सेना ने शार्ट सर्विस कमीशन के जरिए ला ग्रेजुएट के लिए भर्ती निकाली है। कुल 8 पदों पर भर्ती होना है। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से जरिए ही आवेदन करें। आवेदन करने से पहले मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें।

HIGHLIGHTS

  1. कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा
  2. चयन के 2 चरण शामिल हैं- साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट
  3. क्लैट पीजी 2024 का स्कोर आवेदन करने के लिए अनिवार्य

करियर डेस्क, इंदौर (Indian Army Bharti 2024)। ऐसे युवा जो सेना में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है। यदि आपने क्लैट पीजी क्लियर कर लिया है, तो आपके लिए भारतीय सेना में बेहतरीन मौका है।

भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत शार्ट सर्विस कमीशन के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला ला ग्रेजुएट के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्हें इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत कुल आठ पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर रखी गई है।

naidunia_image

पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की डिग्री आवश्यक

  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी ग्रेजुएट के बाद तीन वर्षीय पाठ्यक्रम या 12वीं के बाद पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की डिग्री होनी चाहिए।
  • क्लैट पीजी 2024 का स्कोर आवेदन करने के लिए अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडेट्स का बार काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए।

naidunia_image

चयन प्रक्रिया में शामिल हैं दो चरण

भारतीय सेना की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट। सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए साक्षात्कार में कैंडिडेट्स का गहन मूल्यांकन किया जाएगा।

वहीं मेडिकल टेस्ट में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष हाेनी चाहिए।

जेईई मेन: 26 व 27 नवंबर को हो सकेगा आवेदन की गलतियों में सुधार 4

22 नवंबर से आवेदन की अंतिम तिथि ग्वालियर देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। जैसे-जैसे अंतिम तिथि निकट आ रही है, विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। करीब 10 लाख विद्यार्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है।

कई विद्यार्थी आवेदन में हुई त्रुटियों को लेकर परेशान थे। ऐसे विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करेक्शन विंडो को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विद्यार्थी 26 से 27 नवंबर के बीच आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। 27 नवंबर को रात 11.50 बजे तक अवसर रहेगा।

विद्यार्थी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वर्तमान और स्थाई पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफी में करेक्शन नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10, 12, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षा का माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर, कैटैगिरी, सब कैटेगरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के विषय में बदलाव कर सकते हैं।

करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जाएगा। यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है, तो उसमें समय रहने के बावजूद दोबारा करेक्शन नहीं किए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button