India Post GDS 3rd Merit List OUT: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की चेक करें तीसरी लिस्ट, पढ़ें PDF डाउनलोड करने का तरीका
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, आचार संहिता के कारण झारखंड, महाराष्ट्र और 48 डिवीजन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और सफल उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा।
HIGHLIGHTS
- इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी।
- झारखंड, महाराष्ट्र और 48 डिवीजन का रिजल्ट लंबित है।
- सफल उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अब इसे आसानी से इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं। यह मेरिट लिस्ट चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे अभ्यर्थियों को उनकी सफलता के बारे में जानकारी मिलेगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। नीचे दिए गए तरीके से PDF डाउनलोड करें।
इन राज्यों का रिजल्ट बाद में होगा जारी
झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव हैं। यहां आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में यहां रिजल्ट के परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।