10 अप्रैल से भरें यूजी-पीजी सेमेस्टर फॉर्म, बीएड प्रैक्टिकल 25 अप्रैल से
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में सम सेमेस्टर के मुख्य, बैक और एक्स परीक्षा फॉर्म 10 अप्रैल से भरे जाएंगे। विवि के अनुसार एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी कृषि में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, बीएससी कृषि एवं बीएससी होम साइंस में द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम एवं अष्टम सेमेस्टर, एलएलएम और एलएलएम तृतीय वर्ष में द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के छात्र उक्त तिथि से फॉर्म भर सकते हैं। कैंपस में भी यूजी-पीजी, डिप्लोमा कोर्स के छात्र भी इसी दौरान भर पाएंगे।
यहां भरे जाएंगे फॉर्म
विवि के अनुसार छात्र www.ccsuweb.in पर 23 अप्रैल तक भर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म कॉलेज में 25 अप्रैल तक जबकि कॉलेज ये फॉर्म 27 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे।
बीएड प्रैक्टिकल 25 अप्रैल से
विवि के अनुसार बीएड अंतिम वर्ष के 42 हजार छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल 25 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। विवि ने कॉलेजों को विद्यार्थियों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार जल्द ही प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षा का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। विवि की तैयारी इस बार परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल कराने की तैयारी है ताकि जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके।