JKSSB Exam Schedule 2024: जूनियर स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित, करें चेक
जूनियर स्टेनोग्राफर जूनियर स्केल स्टेनाेग्राफर और उर्दू टापिस्ट सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB ) की ओर से परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। इसके अनुसार यह एग्जाम दिसंबर में होगा। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
- जूनियर स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों के लिए एग्जाम डेट घोषित
- आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें फुल शेड्यूल
- दिसंबर में आयोजित होगी परीक्षा
JKSSB Exam Schedule 2024: 29 दिसंबर को होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार, कॉन्स्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी), कॉन्स्टेबल (एसडीआरएफ), और कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों के लिए परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन ) और कांस्टेबल (फोटोग्राफर) के लिए लिखित क्रमशः 8 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, उर्दू टाइपिस्ट (लॉ डिपार्टमेंट ) परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को सबसे पहले जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध ओएमआर आधारित परीक्षा नोटिस लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा की तारीखें और पाठ्यक्रम देख सकते हैं। फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इन पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की डेट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उचित समय पर रिलीज की जाएगी। इसके बाद निर्धारित तिथि पर उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उसमे दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा और फिर उसके अनुसार एग्जाम में शामिल होना होगा। नियमों की अनदेखी करने पर एग्जाम में वंचित किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।