राजस्थान सीईटी कल से, जैकेट व शॉल न पहनें, पढ़ें ड्रेस कोड और परीक्षा के 10 अहम नियम

राजस्थान में कल से 12वीं स्तर की सीईटी का आयोजन होगा। आरएसएमएसएसबी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। आरएसएमएसएसबी सीईटी 2022 का आयोजन 4, 5, 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। तीनों दिन दो दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी ढाई से साढ़े पांच बजे तक होगी। यानी कुल छह शिफ्टों में परीक्षा होगी। ध्यान रहे कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम होगा। 

गाइडलाइंस, ड्रेस कोड व अन्य अहम नियम
1. सुबह की शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे तक और शाम की शिफ्ट वाले परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे तक एग्जाम सेंटर पहुंच जाने के लिए कहा गया है। सुबह 8 बजे और दोपहर में 1.30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे। 

2. परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। इसके बगैर एंट्री नहीं मिलेगी।

3. अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। 

4. ड्रेस कोड- परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है। साथ ही मास्क भी लगाना होगा। ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं। 

5 – परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी। 
परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

6.  तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी।

7- सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है । लेकिन इस सिख परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले जरूर पहुंचें। 

8- अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें।

9. आरएसएमएसएसबी सीईटी में एक पश्नपत्र होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस पेपर के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित है और कुल  अंक 300 होंगे। 12वीं स्तर के सीईटी के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

10. 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) छह तरह के पदों पर भर्तियों के लिए होगा- वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड – II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button