Jay Shah ICC President: जय शाह ने आईसीसी प्रेसिडेंट का कार्यभार संभाला, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान की धड़कनें बढ़ीं

आईसीसी अध्यक्ष के रूप में जय शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है, जो नवंबर 2020 से इस पद पर थे। बतौर अध्यक्ष अपने पहले भाषण में जय शाह ने क्रिकेट को बहुत आगे तक ले जाने की बात कही और लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक का जिक्र भी किया।

HighLights

  1. फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है चैंपियंस ट्रॉफी
  2. भारत के इनकार के बाद मंडराए संकट के बादल
  3. आईसीसी किसी भी दिन ले सकता है अंतिम फैसला

एजेंसी, नई दिल्ली (ICC President Jay Shah)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने ग्रेग बार्कले की जगह ली, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया।

जय शाह ऐसे समय आईसीसी अध्यक्ष बने हैं, जब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का पाकिस्तान नहीं जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी पर कब होगा फैसला

  • इस बीच, हर क्रिकेट फैन को इस बात का इंतजार है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर स्थिति स्पष्ट हो और शेड्यूल जारी किया जाए। उम्मीद की जा रही है कि किसी भी वक्त आईसीसी आधिकारिक जानकारी दे सकता है।
  • अब तक की जानकारी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल में होना तय माना जा रहा है। आईसीसी ने पाकिस्तान के सामने यह विकल्प रखा था, जिसे पीसीबी ने स्वीकार कर लिया है।
  • हालांकि, आईसीसी के इस प्रस्ताव के साथ पीसीबी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं, लेकिन उन्हें माना जाएगा या नहीं, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी नहीं हुआ तो पीसीबी को बहुत नुकसान होगा।

naidunia_image

पाकिस्तान में तरह-तरह की चर्चा

जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के साथ ही पाकिस्तान में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि जय शाह के अध्यक्ष बनने से पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान होगा, क्योंकि अब आईसीसी पाकिस्तान तो तवज्जो नहीं देगा। ऐसा सोचना वालों में कुछ पूर्व क्रिकेटर भी हैं।

जय शाह बोले- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं

आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने उद्घाटन वक्तव्य में जय शाह ने कई अहम बाते कहीं। उन्होंने लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

शाह ने कहा, ‘आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं।’

‘क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय है। हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक रोमांचक बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’

‘महिला क्रिकेट को बहुत आगे तक ले जाना है। विश्व स्तर पर क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं इन अवसरों का लाभ उठाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button