योगराज सिंह की ललकार, कोई भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास नहीं दिला सकता

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने भारत को 10 महीने में दूसरी आईसीसी खिताबी ट्रॉफी दिलाने के बाद इस बारे में खुलकर बात की. रोहित शर्मा अब सौरव गांगुली और एमएस धोनी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. 37 साल के कप्तान ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में भले ही खास प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन फाइनल में शानदार अर्धशतक जड़कर मैच का रुख मोड़ दिया.
रोहित शर्मा ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाए. यह पारी तब आई जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. धीमी पिच पर न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे. रोहित की पारी ने टीम इंडिया को 49 ओवर में 252 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित और विराट कोहली दोनों 2027 विश्व कप तक वनडे क्रिकेट खेलते रहें. योगराज ने एएनआई से कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा ने कहा कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं. शाबाश, मेरे बेटे. कोई भी रोहित और विराट को संन्यास नहीं दिला सकता. उन्हें 2027 वनडे विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास के बारे में सोचना चाहिए. मैंने पहले ही कहा था कि भारत जीतेगा.”
अगले वनडे विश्व कप तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे और कोहली 39 के करीब होंगे. हालांकि, रोहित अभी बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं और अपने खेल और मानसिकता पर ध्यान लगा कर रहे हैं. रोहित ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “अभी, मैं चीजों को जैसे आ रही हैं वैसे ही ले रहा हूं. मेरे लिए बहुत आगे की सोचने का कोई मतलब नहीं है. इस समय, मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है. मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप खेलूंगा या नहीं. अभी ऐसे बयान देने का कोई मतलब नहीं है.”