पाकिस्तानियों ने तोड़े TV, पर आतंकी भी बौखलाए, दुबई में हार के बाद क्या प्लान कर रहा ISIS? ट्रॉफी पर खतरा

पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की लगातार हार हो रही है. रविवार को भारत के साथ क्रिकेट मैच में वह हार गया. इसके चलते वहां मौजूद आतंकवादी संगठन इस ट्रॉफी के अन्य मैचों को निशाना बना सकते हैं. आतंकी अपहरण और हमले का प्लान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादी संगठन ISIS के प्रमुख ने 3 दिन पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी. इस यात्रा के तहत उसने बलूचिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (IS-KP) के आतंकवादियों से मुलाकात भी की थी. दिलचस्प है कि कुख्यात आतंकी सरगना अब्दुल कादिर पाकिस्तान आ रहा है इस बाबत पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसी को भी सूचना थी लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के तहत अभी लगभग 10 मैच होने हैं. बांग्लादेश समेत अन्य देशों की अनेक टीमें पाकिस्तान के इस्लामाबाद और कराची में मौजूद हैं. जो मैच अभी लंबित है उनमें से तीन मैच रावलपिंडी में, तीन मैच लाहौर में और दो मैच कराची में होंगे. बताया जा रहा है कि इनमें से आठ मैच सीधे तौर पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के निशाने पर हैं. इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी आया है, जिसमें आतंकी संगठन को दिखाया गया है और अंग्रेजी में लिखा है कि चैंपियंस ट्रॉफी इस्लामिक स्टेट के निशाने पर हो सकती है. इस पोस्ट में एक कोने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का एक छोटा फोटो भी इंसर्ट किया गया है.

पहले आतंकियों ने किया है हमला
एक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने वाली वेबसाइट ने भी इस हमले की बाबत जानकारी दी है. फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकवाद के मंडराते खतरे को देखते हुए पाकिस्तान फौज ने होने वाले मैच से पहले स्टेडियम के आसपास की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है. इससे पहले साल 2009 में आतंकवादी संगठन श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आत्मघाती हमला कर चुके हैं. फिलहाल इस खतरे को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अन्य देशों के साथ भी साझा किया है.

Related Articles

Back to top button