Tim Robinson: आईपीएल नीलामी में नहीं था नाम, अब इस बल्लेबाज ने टी20 में खेली 139 की धुआंधार पारी"/>

Tim Robinson: आईपीएल नीलामी में नहीं था नाम, अब इस बल्लेबाज ने टी20 में खेली 139 की धुआंधार पारी

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Wellington vs Otago, Tim Robinson: 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का ऑक्शन हुआ। जिसमें क्रिकेटरों पर करोड़ों रुपयों की बोली लगी। इस नीलामी के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन लाइमलाइट में आ गए। IPL Auction में टिम का नाम नहीं था, लेकिन टी20 में उनके बल्ले ने आग उगल दी। अगर वो नीलमी में उतरते को फ्रेंचाइजियों के बीच उनके लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।

टिम रॉबिन्सन ने खेली 139 रन की पारी

गुरुवार को खेले गए मैच से पहले टिम रॉबिन्सन के 14 टी20 मुकाबलों में 181 रन थे। उन्होंने एक पारी में स्कोर डबल कर दिया। उन्होंने ओटागो के खिलाफ 139 की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान 10 चौके और 10 छक्के लगाए।

रॉबिन्सर प्लेयर ऑफ द मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलिंगटन टीम ने 234 रन बनाए। टीम की तरफ से टिम रॉबिन्सन ने सर्वाधिक 139 रन बनाए। कप्तान निक केली ने 48 रन की पारी खेली। जवाब में उतरी ओटागो टीम 16.5 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जेक गिब्सन ने 56 रन बनाए। वेलिंगटन ने 74 रन से मैच जीत लिया। टिम प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टिम रॉबिन्सन ने इतिहास रचा

टिम रॉबिन्सन ने शुरुआती 50 रन सिर्फ 25 गेंदों में बनाए। उन्होंने 50 बॉल में शतक पूरा किया। इसी के साथ मैंस सुपर स्मैश में सबसे तेज शतक लगाने वाले शीर्ष 12 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। टिम माइकल ब्रैसवेल का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए। ब्रैसवेल ने सुपर स्मैश में नाबाद 141 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button