Ind Vs Aus Live Streaming: पहला टेस्ट कल से पर्थ में… पढ़िए मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी, चौंका सकती है प्लेइंग XI
Border Gavaskar Trophy: पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। शीर्ष बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना, परेशानी का कारण बन सकता है। वहीं गेंदबाजी में बुमराह के कंधों पर सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा।
HIGHLIGHTS
- 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में
- पिच पर हरी घास है, तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
- रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह कर रहे कप्तानी
एजेंसी, पर्थ (India vs Australia Perth Test)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखते हुए माना जा रहा है कि सीरीज रोमांचक रहेगी।
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल होंगे। सवाल यही है कि पर्थ की तेज उछाल वाली पिच पर बुमराह और हेज कोच गौतम गंभीर किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारते हैं।
Ind Vs Aus Live Streaming WHEN And Where To Watch
पर्थ टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7.30 बजे होगी। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
India’s Predicted XI Vs Australia, 1st Test
टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग XI पर कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि पारी की शुरुआत का जिम्मा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को दिया जाएगा। शुभमन गिल के चोटिस होने से तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।
सभी की निगाहें नंबर 4 पर विराट कोहली पर होंगी। विराट मुश्किल दौर से उबरना चाहते हैं। ध्रुव जुरेल को सरफराज खान की जगह टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। उनके बाद बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत होंगे।
उम्मीद है कि नीतीश कुमार रेड्डी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद मैच के लिए भारत के एकमात्र स्पिनर रविचंद्रन अश्विन होंगे। विदेशी दौरे पर भारतीय टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि, इस बार अश्विन को जगह मिलने की उम्मीद है।
भारत की संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
पर्थ में टॉस होगा अहम
पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है और यहां बैटिंग आसान नहीं होती है। यही कारण है कि यहां टॉस भी अहम होगा। पर्थ स्टेडियम में 2018 से 2023 तक चार टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी चुनी और चारों मैचों में जीत हासिल की है।
अच्छी बात यह है कि टेस्ट मैच के दौरान पर्थ में मौसम साफ रहेगा। Accuweather.com के अनुसार, पर्थ में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में बारिश की आशंका न के बराबर है।