2025 Champions Trophy Latest Updates: पाकिस्तान में राजनीतिक हिंसा के बाद हाइब्रिड मॉडल की संभावना बढ़ी, लेकिन PCB अड़ा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान की समस्याएं बढ़ती जा रही है। पीसीबी चाहती है कि भारतीय टीम वहां खेलने आए और सभी मुकाबले वहीं हो। इस बीच, इस्लामाबाद में भड़की राजनीतिक हिंसा ने खेल बिगाड़ने का काम किया। इसी हिंसा के बाद श्रीलंका ने अपनी टीम वापस बुला ली। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल का ही रास्ता बचा है।
HIGHLIGHTS
- 29 नवंबर को होना है आईसीसी की अहम बैठक
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल पर होगा मंथन
- हाइब्रिड मॉडल का एलान कर सकता है ICC
एजेंसी, इस्लामाबाद (2025 Champions Trophy Latest Updates)। अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान में भड़की राजनीतिक हिंसा ने आईसीसी की चिंता को और बढ़ा दिया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव पाकिस्तान के सामने रखने की तैयारी कर चुका है। इस बारे में शुक्रवार (29 नवंबर) को आईसीसी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित होना है।
(पिछली बार पाकिस्तान चैंपियन बना था। यही कारण है कि उसे होस्टिंग राइट्स दिए गए हैं।)
2025 Champions Trophy Latest Updates: लगातार कमजोर पड़ रहा पाकिस्तान का दावा
- पाकिस्तान में पिछले दो दिनों में राजनीतिक हिंसा भड़की है। इमरान खान की पार्टी ने सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का एलान किया था। प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
- आईसीसी समेत अन्य क्रिकेट बोर्ड की भी पाकिस्तान के इन हालात पर नजर है। आशंका है कि पाकिस्तान के ऐसे हालात के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जोखिम भरा हो सकता है।
- इसी हिंसा का परिणाम है कि श्रीलंका ए ने अपनी टीम को पाकिस्तान से वापस बुला लिया है। श्रीलंका ए टीम और पाकिस्तान शाहीन के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होना था, लेकिन एक ही मुकाबला हो सका।
पीसीबी का ताजा बयान, हम भी भारत से नहीं खेलेंगे
आईसीटी की अहम बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है। पीसीबी ने एक बार फिर साफ किया है कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो आगे से पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ कहीं मैच नहीं खेलेगा।
नकवी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब 29 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तय करने के लिए आईसीसी की अहम बैठक होने जा रही है।
क्या हो सकती है आईसीटी की प्लानिंग
आईसीसी के पास हाइब्रिड मॉडल का ही ऑप्शन बचा है। हालांकि इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास भी किया जा सकता है। जैसे यदि भारत अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो इस स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल, दोनों का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है।
पूरी कोशिश की जाएगी कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार रहे। इसमें परिचालन और लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसकी तैयार कर ली जाएगी। पीसीबी को आयोजन स्थलों के सभी आवश्यक होटल और यात्रा बुकिंग के साथ पहले से तैयार रहने को कहा जाएगा।