IPL Mega Auction 2025 Date Time: IPL ऑक्शन 2025 के समय में बदलाव… डेट, टाइमिंग सहित जानें कहां देखें नीलामी का प्रसारण

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख और समय में बदलाव हुआ है। पहले यह 24-25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में शुरू होना था, लेकिन अब यह 3:30 बजे से शुरू होगा। इसका कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच है।

HIGHLIGHTS

  1. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ी होंगे।
  2. ऑक्शन 24-25 नवंबर को 3:30 बजे से शुरू होगा।
  3. आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च 2025 को होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। IPL Auction 225 Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।

शेड्यूल में बदलाव का कारण – IPL Auction Time Schedule

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।

यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण – IPL Auction Live Streaming

फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।

आईपीएल 2025 सीजन की तारीख – IPL 2025 Match Date Schedule

आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button