IND Vs AUS Test Perth: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया
India Vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में कमाल कर दिया। यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ी नहीं थे। पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद कंगारुओं को उनके ही घर में मात दी है।
HIGHLIGHTS
- चौथी पारी में 534 रनों का टारगेट था
- 238 रन पर ऑलआउट हो गई AUS
- बुमराह-सिराज की शानदार गेंदबाजी
एजेंसी, पर्थ (India vs Australia Border Gavaskar trophy 2024)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। टीम इंडिया ने यहां 295 रन से जीत हासिल की है। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों की विशाल लक्ष्य था। जवाब में पूरी टीम 238 रन पर आउट हो गई।
यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा है। ऑप्टस स्टेडियम में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और इससे पहले के चारों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।
इससे पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का साहसिक फैसला किया था।
हालांकि फैसला गलत साबित हुआ, जब टीम इंडिया पहले ही दिन 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बुमराह एंड कंपनी ने कंगारुओं की भी हालत पतली कर दी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना सकी थी।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी बैटिंग का दम दिखाया। पहले यशस्वी जायसवाल और फिर विराट कोहली ने शतक जड़ा। इस तरह टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट खोकर 487 रन पर घोषित की थी।
भारत की जीत के हीरो
- जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 8 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी के 5 विकेट शामिल।
- यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली।
- विराट कोहली ने भी दूसरी पारी में नाबाद शतक (100) जमाया।
Full List Of Test Matches At Perth Stadium
- 22-26 नवंबर 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।
- 14-17 दिसंबर, 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से मात दी।
- 30 नवंबर-4 दिसंबर 2022: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रन से हराया।
- 12-15 दिसंबर 2019: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रन से मात दी।
- 14-18 दिसंबर 2018: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रन से हराया।
Test Cricket: दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
- पर्थ टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच, पर्थ टेस्ट के दौरान बुमराह ने रिकॉर्ड बनाया और दुनिया के दूसरे टेस्ट गेंदबाज बन गए।
- जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट और 20 से कम के औसत वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। पहले यह कारनामा 1941 में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स ने किया था।
- बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में टेस्ट के तीसरे दिन 2 विकेट झटके थे। इसके साथ ही बुमराह के 180 टेस्ट विकेट हो गए।
- बुमराह 20 से कम की औसत से 150 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले सक्रिय तेज गेंदबाज बैं। इस असाधारण उपलब्धि ने उन्हें महान सिडनी बर्न्स के साथ एक विशिष्ट श्रेणी में खड़ा कर दिया।
LOWEST BOWLING AVERAGES FOR BOWLERS (MIN 150 WICKETS)
- सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड): 189 विकेट,16.43 औसत
- जसप्रीत बुमराह (भारत): 180 विकेट, 19.94 औसत
- एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया): 186 विकेट, 20.53 औसत
- मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज): 376 विकेट, 20.94 औसत
- जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज): 259 विकेट, 20.97 औसत
ड्रेसिंग रूम में नजर आए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके। अच्छी खबर यह है कि रोहित अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन रोहित टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर से बात करते नजर आए।