SMAT 2025: कभी देखा है ऐसा, 11 के 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, फिर भी नहीं ले पाए पूरे 10 विकेट, दिल्ली ने गजब कर दिया
SMAT 2025 Delhi Team Bowling आमतौर पर क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा 6-7 खिलाड़ी ही गेंदबाजी करते हैं। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम ने तो गजब कर दिया। इस टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने अपने सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवा ली। हैरानी की बात ये रही कि इसके बाद भी दिल्ली की टीम सामने वाली टीम को ऑल आउट नहीं कर पाई।
HIGHLIGHTS
- SMAT 2025: दिल्ली की टीम ने गजब कर दिया
- SMAT 2025: दिल्ली के कप्तान ने सभी 11 खिलाड़ियों से करवाई गेंदबाजी
- SMAT 2025: दिल्ली की टीम फिर भी विपक्षी टीम को नहीं कर पाई ऑल आउट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। इसलिए इसे प्लेइंग-11 कहा जाता है। इन 11 में से कुछ बल्लेबाज होते हैं, कुछ गेंदबाज, एक विकेटकीपर और कुछ ऑलराउंडर। कप्तान के पास आम तौर पर पांच मुख्य गेंदबाज होते हैं लेकिन अगर कोई अच्छा नहीं करता है तो बैकअप के तौर पर एक-दो खिलाड़ियों से पार्ट-टाइम गेंदबाजी करवा ली जाती है, लेकिन भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ अजीब हुआ है। इस टूर्नामेंट में एक टीम के सभी 11 के 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्रुप-सी में दिल्ली का सामना था मणिपुर से था। इस मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवा ली। इसमें विकेटकीपर अनुज रावत भी शामिल हैं।