T20 विश्व कप के मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा, 3 भारतीय शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए 13 महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की शुक्रवार को घोषणा की जिसमें भारत की जीएस लक्ष्मी, वृंदा राठी और जननी नारायणन की तिकड़ी का समावेश है. यह पहली बार है जब आईसीसी ने किसी विश्व कप के लिए सभी महिला मैच अधिकारियों के पैनल की घोषणा की. इस समिति में 3 मैच रेफरी और 10 अंपायर हैं.
महिला मैच अधिकारियों की घोषणा क्रिकेट में महिलाओं की हिस्सेदारी और दृश्यता को आगे बढ़ाने की आईसीसी की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है. इस समिति में 7 ऐसे नाम है जो पहली बार विश्व कप में मैच अधिकारी की भूमिका में होंगे. यह घोषणा वैश्विक टूर्नामेंटों से जुड़ने वाली महिला अधिकारियों की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद आई है. आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा कि यह घोषणा हमारे इरादे को दर्शाता है. यह हमारी नई यात्रा की शुरुआत है जहां पुरुषों और महिलाओं को हमारे खेल में समान अवसर मिलेगा.
पिछले वर्ष आयोजित महिला विश्व कप और टी20 विश्व कप 2020 में 8 महिला मैच अधिकारी शामिल थी. दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में 9 महिला मैच अधिकारी शामिल है. क्लेयर पोलोसाक सबसे अनुभवी महिला अंपायरों में शामिल है. इस सूची में इंग्लैंड की अन्ना हैरिस (24 वर्ष) सबसे कम उम्र की अंपायर है.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के मैच अधिकारी
मैच रेफरी : जीएस लक्ष्मी (भारत), शैंड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका), मिशेल परेरा (श्रीलंका). अंपायर : सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेनबाग (दक्षिण अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी (भारत), एन. जननी (भारत), निमाली परेरा (श्रीलंका).