पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का एलान, 140 किलो के धाकड़ गेंदबाज की वापसी

West Indies Squad For 1st Test Against India: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम ने दो नए बल्लेबाज को शामिल किया है। वहीं, सबसे वजनदार खिलाड़ी स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल की लंबे समय बाद वापसी हुई है। कैरेबियाई टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट के कंधों पर होगी।

टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को जगह मिली है। किर्क ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने एलिक अथानाज को शामिल किया है। दोनों ही खिलाड़ियों के पास टेस्ट डेब्यू करने का मौका है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

कौन हैं रहकीम कॉर्नवाल ?

रहकीम कॉर्नवाल को अगर भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है, तो ये उनका 2 साल पहला टेस्ट मैच होगा। आखिरी बार उन्होंने 2021 नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। रहकीम ने 9 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं। एक समय उनका वजन 140 किलो था। वह दुनिया के सबसे वजनदार क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन, टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button