IND Vs BAN Test, Day 1: बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

IND Vs BAN Test 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बतौर गेंदबाज शामिल किया है।

HIGHLIGHTS

  1. टेस्ट मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
  2. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला।
  3. टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी।

खेल डेस्क, इंदौर। IND vs BAN Test 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी। पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर सुबह 09.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 42 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती नजर आएगी।

इससे पहले आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी। भारत का मार्च 2024 के बाद पहला टेस्ट होगा। रोहित ब्रिगेड आखिरी बार टेस्ट में इंग्लैंड से पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला में भिड़ी थीं, जहां सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया था।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहमान, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

ग्राउंड स्टैट्स और हेड टू हेड

चेन्नई में टीम इंडिया तीन साल बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इससे पहले इंग्लैंड ने फरवरी 2021 में यहां दो टेस्ट खेले थे, जिसमें एक भारत ने और एक इंग्लैंड ने जीता था।

चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम ने कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 15 जीते, 7 हारे, 11 ड्रॉ और 1 मैच टाई हुआ है। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच 13 टेस्ट मैच हुए है। भारत ने 11 में जीत हासिल की है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे।

टीम इंडिया बना सकती है रिकॉर्ड

चेन्नई में जीतकर भारतीय टीम हार और जीत के अंतर का रिकॉर्ड बना सकती है। टीम इंडिया ने अब तक 579 टेस्ट में 178 जीते और इतने ही हारे हैं। अगर भारत बांग्लादेश को हरा देती है तो उसकी 179 जीत हो जाएगी।

यह पहला मौका होगा जब उसके मैचों की संख्या हार से ज्यादा होगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच में जीत मैच हार से ज्यादा है।

सबसे तेज 27 हजारी बन सकते हैं कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 27 हजार रन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। कोहला 591 पारियां खेल चुके हैं। 27 हजार रन के आंकड़ते तक पहुंचने से 58 रन दूर हैं। तेंदुलकर 623 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। वहीं, विराट टेस्ट में नौ हजार रन पूरे करने से 152 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले चौथे बैट्समैन बन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button