दक्षिण अफ्रीका को मिली 124 रनों की बढ़त, इंग्लैंड की पहली पारी मामूली स्कोर पर सिमटी
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 289 रन बनाए और 124 रनों की बढ़त बना ली. वहीं, मार्को यानसेन 41 रन और रबाडा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और दूसरे दिन की शुरुआत में ही अर्धशतक जड़कर खेल रहे ओली पोप 73 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद ब्रॉड 15 और जैक लीच 15 रन बनाकर चलते बने. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 165 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई. टीम के लिए पहली पारी में रबाडा ने 5 विकेट झटके. नॉर्टजे ने 3 और यानसेन ने 2 विकेट लिये.
दक्षिण अफ्रीका ने की शानदार शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाज डीन एल्गर और सैरेली एर्वी ने बेहतरीन शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 85 रन जोड़े. इस बीच एल्गर 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सैरेवी अपना अर्धशतक बनाकर क्रिज पर टिके रहे. इसके बाद कीगन पीटरसन 24 रन और मार्करम 16 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद एर्वी भी 73 रन बनाकर आउट हो गए.
वैन डर डुसेन अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे थे लेकिन 19 रन के निजी स्कोर पर वह भी चलते बने. मार्को यानसेन और केशव महाराज ने बेहतरीन भागीदारी कर टीम को बड़ी बढ़त तक पहुँचाया. महाराज 41 रन बनाकर आउट हो गए. यानसेन स्टंप्स तक 41 रन बनाकर क्रीज पर थे. रबाडा 3 रन बनाकर साथ दे रहे थे. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 289 रन बनाए, जिसकी मदद से कुल 124 रनों की बढ़त हासिल की. वहीं, इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 3 विकेट झटके.