IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, वापसी के लिए तैयार है टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
HIGHLIGHTS
- मोर्नी मोर्कल ने गिल की चोट पर दिया अपडेट
- 22 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
- सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलने से चूक सकते हैं।
उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित के अलावा शुभमन गिल भी पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अभ्यास के दौरान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि गिल टेस्ट सीरीज के 1-2 मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट पर अपडेट दिया है। मोर्कल ने कहा कि शुभमन गिल पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं यह निर्णय 22 नवंबर को सुबह लिया जाएगा।