परदे में रहने दो टीम इंडिया को… काले कपड़े से स्टेडियम में बनाया गया है घेरा, पर्थ में खिलाड़ी बहा रहे पसीना
भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम इंडिया की यह प्रैक्टिस काले परदे के पीछे हो रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया परदे में छिपकर नेट प्रैक्टिस क्यों कर रही है। दरअसल भारतीय टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम के प्रैक्टिस वाली जगह को काले कपड़े से ढक दिया गया है। परदे के पीछे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- काले परदे के पीछे भारतीय टीम की प्रैक्टिस
- खिलाड़ी परदे के पीछे खूब बहा रहे पसीना
- पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। पर्थ में भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। टीम इंडिया की प्रैक्टिस परदे के पीछे चल रही है। भारतीय टीम जहां प्रैक्टिस कर रही है उस जगह को काले पर्दे से ढक दिया गया। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि भारतीय अपनी तैयारी के पीछे ऐसा क्या छिपा रही है।
पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में भारतीय टीम ने पर्थ में डेरा डाल दिया है और खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस प्रैक्टिस सेशन की दो खास बात रही। पहली यह की मंगलवार से शुरू हुई प्रैक्टिस के पहले दिन जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने प्रैक्टिस नहीं की। दूसरे दिन यह खिलाड़ी प्रैक्टिस करने उतरे।
काले परदे के पीछे हो रही प्रैक्टिस
दूसरे खास बात यह है कि पूरी टीम काले परदे के घेरे के पीछे प्रैक्टिस कर रही है। पहले प्रैक्टिस डे में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने देर तक बैटिंग का अभ्यास किया है। दूसरे दिन विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा भी पसीना बहाते नजर आए। भारतीय मैनेजमेंट या वाका मैनेजमेंट ने परदे के पीछे प्रैक्टिस की वजह साफ नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दर्शकों से खिलाड़ियों का ध्यान न बंटे, इसलिए यह तरीका इस्तेमाल किया गया है।