IND vs SA 4th T20I Pitch: जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, कौन मारेगा बाजी? देख लीजिए काम के आंकड़े
India vs South Africa 4th T20I Pitch Report भारतीय टीम की नजरें आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें चौथा टी20I मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। चौथे टी20I मैच से पहले आइए आपको बताते हैं जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स किसको फायदा मिलेगा?
HIGHLIGHTS
- IND vs SA 4th T20I: 13 नवंबर को खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका का चौथा टी20I
- IND vs SA: भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है
- IND vs SA: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी20I मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 4th T20I)के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का चौथा मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होना है। भारतीय टीम ने तीसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
अब भारतीय टीम की नजरें आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें चौथा टी20I मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। चौथे टी20I मैच से पहले आइए आपको बताते हैं जोहान्सबर्ग की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, किसको फायदा मिलेगा?