Border Gavaskar Trophy के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए किया अभ्यास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस की।
HIGHLIGHTS
- 22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
- दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैच
- पर्थ में खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 22 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कस ली है। भारतीय टीम ने पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारतीय टीम के अभ्यास की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
सभी प्लेयर की कोशिश पर्थ टेस्ट से पहले फॉर्म में वापसी पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। न्यूजीलैंड ने घर पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।