India Vs England: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन रिकॉर्ड दर्ज करने से 10 विकेट दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रचेगा कीर्तिमान"/> India Vs England: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन रिकॉर्ड दर्ज करने से 10 विकेट दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रचेगा कीर्तिमान"/>

India Vs England: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन रिकॉर्ड दर्ज करने से 10 विकेट दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रचेगा कीर्तिमान

खेल डेस्क, नई दिल्ली। England Tour of India 2024: भारत इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत-इंग्लैंड सीरीज महत्वपूर्ण है।

आर अश्विन और जेम्स एंडरसन बना सकते हैं रिकॉर्ड

टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन और आर अश्विन पर खास नजर रहेंगी। दोनों ही दिग्गज टेस्ट में रिकॉर्ड बनाने के करीह है। दोनों ही गेंदबाजों को कीर्तिमान रचने के लिए 10 विकेट चाहिए। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को 700 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 10 विकेट की जरूरत है। वहीं, भारत के ऑफ स्पिनर को 500 विकेट आंकड़ा छूने के लिए 10 विकेट लेने हैं।

जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने वाले तीसरे और पहले तेज गेंदबाज होंगे। मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने 700 का आंकड़ा पार किया है। आर अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे। टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर अनिल कुंबले हैं। कुंबले के नाम 619 विकेट है।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 133 मैच, 800 विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 145 मैच, 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 183 मैच, 690 विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत)- 132 मैच, 619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 167 मैच, 604 विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 124 मैच, 563 टेस्ट

7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)- 132 मैच, 519 विकेट

8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 123 मैच, 501 विकेट

9. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 95 मैच, 490 विकेट

10. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)- 93 मैच, 439 विकेट

शुरुआती दोनों मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची

पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button