Team India 1st ODI: भारत ने 50 साल पहले इस दिन खेला था अपना पहला वनडे, इस खिलाड़ी ने की थी टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी"/>

Team India 1st ODI: भारत ने 50 साल पहले इस दिन खेला था अपना पहला वनडे, इस खिलाड़ी ने की थी टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी

13 जुलाई 1974 को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला था। यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लीड्स मैदान पर हुआ था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

HIGHLIGHTS

  1. अजित वाडेकर थे टीम इंडिया के कप्तान
  2. गावस्कर ने की थी पारी की शुरुआत
  3. जानिए मैच का हाल, देखिए स्कोरकार्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (IND vs ENG 13 July 1974 ODI)। भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए जुलाई का महीना बहुत मायने रखता है। भारत ने 50 साल पहले 13 जुलाई को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे खेला था। यह टीम इंडिया के लिए शुरुआत थी। इसके बाद से अब तक टीम दो बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। यहां पढ़िए टीम इंडिया के पहले वनडे मुकाबले से जुड़ी बड़ी बातें

13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। टीम इंडिया की ओर से सुनील गावस्कर और सुधीर नायक ने पारी की शुरुआत की।

IND Vs ENG 13 July 1974 ODI Highlights

  • गावस्कर ने 35 गेंद पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
  • कप्तान अजीत वाडेकर ने 82 गेंद पर 67 रन (10 चौके) की पारी खेली थी।
  • भारतीय पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन था, जो बृजेश पटेल ने बताया था।
  • बृजेश पटेल को बतौर राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज टीम में जगह मिली थी।
  • बृजेश पटेल ने 78 गेंद खेल अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
  • 55 ओवर के मैच में भारत 54 वें ओवर में 265 रन पर आउट हो गया था।

टीम इंडिया को मिली 4 विकेट से हार

इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह पहले वनडे में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की ओर से जॉन एडरिच ने 90 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कपिल देव टीम में नहीं थे, ऐसा रहा गेंदबाजी प्रदर्शन

1983 में टीम को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव इस टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ की थी।

इंग्लैंड के सामने कोई भारतीय गेंदबाज असर नहीं दिखा सका। एकनाथ सोलकर और बिशन सिंह बेदी ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन दूसरे किसी गेंदबाजी का साथ नहीं मिला।

वनडे विश्व कप में टीम इंडिया

भारत ने पहला वनडे विश्व कप 1983 में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर जीता था।इसके बाद दूसरे वनडे विश्व कप के लिए देश को 28 साल इंतजार करना पड़ा।

naidunia_image

2011 में फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर दूसरी बार चैंपियन बने। 2003 और 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचकर भारत को मिली हार।

naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button