Sadeera Samarawickrama: श्रीलंकाई विकेटकीपर ने दिखाई धोनी जैसी चालाकी, अफगानी खिलाड़ी को ऐसे किया आउट, देखें वीडियो
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sadeera Samarawickrama Catch Video, SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने एमएस धोनी की याद दिला दी। उन्होंने विकेट के पीछे एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। उन्होंने प्रभाथ जयसूर्या की बॉल पर अफगान बल्लेबाज रहमत शाह का कैच लेग साइड में लपका। सदीरा ने पहले ही भांप लिया था कि रहमत स्वीप शॉट खेलेंगे। वे उसी जगह तुरंत पहुंचे और गेंद हवा में पकड़ ली। इस करिश्माई कैच के कारण रहमत शाह शतक से चूक गए। उन्होंने 139 गेंदों का सामना कर 91 रन बनाए। अफगानिस्तान की पहली पारी 198 पर सिमट गई।
सदीरा समरविक्रमा लपका शानदार कैच
सदीरा समरविक्रमा ने 46वें ओवर में रहमत शाह का कैच पकड़ा। गेंद मिडिल स्टंप की लाइन पर पिच की। रहमत लेग साइड में गेंद भेजना चाहते थे। उन्होंने ऐसा किया लेकिन सदीरा ने शॉट के भांप लिया। गेंद के टप्पा खाने से पहले ही वह तेजी से बायीं तरफ भागे और बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कैसी रही?
रहमत शाह के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक मैदान पर टिक नहीं पाया। रहमत ने 91 रन की पारी खेली। उनके अलावा नूर अली जादरान (31), इकराम अलीखिल (21) और कैस अहमद (21) रन बनाए। तीनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेल नहीं सके। श्रीलंका की ओर से विश्व फर्नांडो ने चार विकेट लिएय़ प्रभाथ जयसूर्या और असिथा फर्नांडो को तीन-तीन सफलता मिली।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चमिका गुणसेकरा, प्रभाथ जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नासिर जमाल, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, कैस अहमद, निजात मसूद, मोहम्मद सलीम सफी, नवीद जादरान।