BCCI ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया अधिकारों के लिए मंगवाये टेंडर, 25 अगस्त तक समय
बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से टेंडर आमंत्रित किये हैं।
BCCI Media Rights Tender: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रण जारी करने की घोषणा की। भारत में क्रिकेट की संचालन संस्था ने एक बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीसीसीआई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए मीडिया अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रण जारी करने की घोषणा की है।”
25 अगस्त तक का समय
बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से टेंडर आमंत्रित किये हैं। निविदा प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें जिनमें पात्रता आवश्यकताएं, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं, ITT (Invitation to Tender) में दिये गये हैं। इस ITT के लिए नॉन-रिफंडेबल 15 लाख रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसमें जीएसटी या अन्य लागू होनेवाले कर शामिल नहीं हैं।ये ITT 25 अगस्त 2023 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा। इच्छुक पार्टियों को आईटीटी की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण ईमेल भी करना होगा। भुगतान की पुष्टि होने पर उन्हें ITT से जुड़े दस्तावेज भेज दिये जाएंगे।
ITT की होगी स्क्रूटनी
BCCI ने साफ किया है कि टेंडर जमा करने के इच्छुक किसी भी पार्टी के लिए पहले आईटीटी खरीदना आवश्यक है। इनमें से केवल वही लोग बोली लगाने के पात्र होंगे, जो आईटीटी में निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के साथ ही पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे। ये भी स्पष्ट किया गया है कि केवल आईटीटी खरीदने से कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाएगा। बीसीसीआई बिना कोई कारण बताए, किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।