IND Vs AUS, 1st Test Live Score: पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट टीम इंडिया, जोश हेजलवुड ने झटके 4 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे जीतने के बाद भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेल रहा है। इस महामुकाबले का दोनों ही टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन उसका कुछ खास फायदा टीम को नहीं मिल रहा।

टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही खराब हुई है। पहली पारी में 150 रन ही बना सकी। भारत के सभी स्टार बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 बनाए। ऋषभ पंत ने पैंट कमिंस की बॉल पर स्मिथ को कैच दे बैठे। वह सिर्फ 37 रन ही बना सके।

केएल राहुल 26 रन ही बना सके। उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे दिया। मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को भी आउट कर दिया। विराट कोहली का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है। वह जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

naidunia_image

विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी में सिर्फ 5 रन ही बना सके। उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे दिया। हेजलवुड की शॉर्ट लेंथ बॉल को विराट समझ नहीं पाए। गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ आई, जिसको उन्होंने शरीर के पास से खेला। गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से में जाकर लगी, जिसको ख्वाजा ने लपक लिया।

दोनों टीमों के 11 खिलाड़ी

भारत (India Playing XI)

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Playing XI)

पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button