SA vs NED: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 का धर्मशाला में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सुबह से हो रही बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हो सका है। टास के कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई, जिससे मैच शुरू नहीं हो सका।
दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम एकादश में एकमात्र फेरबदल किया है। उन्होंने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाने का निर्णय लिया और गेराल्ड कोएत्जी टीम में शामिल किया है। वहीं वान बीक की नीदरलैंड्स टीम में वापसी से निचले क्रम को मजबूती मिलेगी।
टीमों की एकादश-
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डि काक, तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडियन मार्करान, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, मार्को जैनसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, गेराल्ड कोएत्जी।
नीदरलैंड्स- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कालिन एकेरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्काट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रैंड् एंगेलब्रच, रोएल्फ वान डर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पाल वान मीकेरेन।
धर्मशाला में टास में देरी
धर्मशाला में सुबह से वर्षा हो रही है। लगभग एक बजे वर्षा रुक गई थी और मैदान को सुखाया जा रहा था। पौने दो बजे फिर वर्षा शुरू हो गई। दो बजे टास होना था, पर वर्षा के कारण नहीं हो पाया। वर्षा रुकी। अब ढाई बजे टास होगा। मैच तीन बजे शुरू होगा। हिमाचल में आज वर्षा का यलो अलर्ट है।
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी
दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं नीदरलैंड्स की टीम बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। दोनों टीमों के बीच वनडे में आपसी रिकार्ड को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं, जिनमें से छह दक्षिण अफ्रीका ने तो एक नीदरलैंड्स ने जीता है।
नीदरलैंड्स ने 2022 में टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम उसे हल्के में नहीं लेगा। हालांकि यह अलग फार्मेट है और इस समय टीम अच्छी फार्म में हैं और वह वनडे विश्व कप में दो जीत से चार अंक हासिल कर चुकी है। नेट रनरेट के मामले में वह सबसे बेहतर टीम है। इस साल दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को आठ विकेट और 146 रनों से हराया था।
बल्लेबाज शानदार फार्म में
दक्षिण अफ्रीका वनडे में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है। इन सभी पांच मैचों में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें से दो में 400 से अधिक का स्कोर रहा। सभी मैचों में उसने 100 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की। साल 2023 की शुरुआत से उसके 10 बल्लेबाज 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टीम के तेंबा बावुमा, एडेन मार्काम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, क्विंटन डि काक इस समय जबर्दस्त फार्म में है।
नीदरलैंड्स के अवसर कम
दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान फार्म को देखते हुए नीदरलैंड्स की जीत संभव नजर नहीं आती। वह अपने अभी तक दोनों मैच हारा है, लेकिन उसने संघर्ष किया। जीत के लिए उसे अपनी क्षमता से कहीं अधिक उठकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पिच और परिस्थिति –
धर्मशाला अभी तक विश्व कप के दो मैचों की मेजबानी कर चुका है। दोनों ही मैचों में यहां की आउटफील्ड खऱाब थी। पिछले कुछ दिनों से यहां हल्की बारिश हुई है और मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना है।
टीम संयोजन
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने एक ही सवाल है कि वह तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी के स्थान पर ला सकता है।
वहीं नीदरलैंड्स के लोगन वा बीक हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। यदि वह फिट हैं तो वह टीम में रेयान क्लेन की जगह ले सकते हैं।