गुम हो गई इस भारतीय तेज गेंदबाज की धार, दूसरे टी20 में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर लगाई मार, टीम से ड्रॉप होना तय!
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Arshdeep Singh: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में अपनी गेंदबाजी से निराश किया। उन्होंने मुकाबले में 2 ओवर में 31 रन पिटवा दिए। वहीं, एक भी विकेट नहीं लिया।
पहले ओवर में 24 रन दिए
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से परेशान नहीं कर पाए। अर्शदीप के पहले ओवर में 24 रन बने। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मुकाबले में DLS के तहत अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दूसरे टी20 में महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह
दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई। मोहम्मद सिराज ने खराब शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में 14 रन दिए। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने रन खर्च किए। उनके ओवर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 24 रन बनाए। अर्शदीप ने 2 ओवर में 31 रन दिए। वहीं, सिराज ने 3 ओवर में 27 रन पिटवाएं।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 11वीं बार हराया
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस मैथड से 5 विकेट से हरा दिया। यह अफ्रीकी की टी20 में भारत के खिलाफ 11वीं जीत है। वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा हराने के मामले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बराबर आ गई है। मेजबान टीम को बारिश के कारण 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। जिसे 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। रीजा हेन्ड्रिक्स ने 49 रन बनाए। सीरीजा का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।