विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लूटी महफिल

नई दिल्ली. साल 2022 खत्म होने की कगार पर है, क्रिकेट के मैदान पर इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2022 ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, मगर रन मशीन विराट कोहली के बल्ले की गूंज एक बार फिर पूरी दुनिया में सुनाई दी। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस वर्ल्ड कप में कोहली 296 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टूर्नामेंट से पहले कोहली का बल्ला एकदम खामोश था, कुछ क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे थे कि यह टी20 वर्ल्ड कप कोहली के करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, मगर किंग कोहली ने इन सभी आलोचकों का मुंह अपने बल्ले से बंद किया। कोहली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 4 अर्धशतक निकले और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई 82 रनों की नाबाद पारी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रही।

बात टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली के साथ सूची में सूर्यकुमार यादव ही मात्र दूसरे खिलाड़ी रहे। अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में 189.68 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली और सूर्या के अलावा इस सूची में इंग्लैंड और श्रीलंका के 2-2 तो नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी रहे।

खिलाड़ीमैचरनHSऔसतBFस्ट्राइक रेट10050
विराट कोहली629682*98.66217136.404
मैक्स ओ’डॉव824271*34.57215112.5502
सूर्यकुमार यादव62396859.75126189.6803
जोस बटलर622580*45156144.2302
कुसल मेंडिस82237931.85156142.9402
सिकंदर रजा82198227.37148147.9701
पथुम निसंका72147430.57196109.1802
एलेक्स हेल्स621286*42.4144147.2202
लोरकन टकर720471*40.8163125.1501
ग्लेन फिलिप्स520110440.2127158.2611

बाबर आजम की पाकिस्तान और जोस बटलर की इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। इंग्लैंड ने जहां सेमीफाइनल में भारत को रौंदा था, वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स की दमदार पारी के दम पर इंग्लैंड दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रहा था। इंग्लैंड इससे पहले 2010 में चैंपियन बना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button