IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: बल्ले से निकलेंगे रन या विकेट्स की लगेगी झड़ी? सेंचुरियन की पिच का कैसा है हाल

भारतीय टीम को दूसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा टी20I मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था।

HIGHLIGHTS

  1. IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 13 नवंबर को खेला जाएगा तीसरा टी20I
  2. Ind vs Sa: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा तीसरा T20I
  3. IND vs SA 3rd T20I: कैसा खेलेगी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Versus South Africa 3rd T20I Pitch। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

तीसरे टी20I में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल कर शानदार वापसी करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर रहेगी। ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं सेंचुरियन की पिच बैटर्स या बॉलर्स, किसके हक में होगी?

IND vs SA 3rd T20I Pitch: कैसा खेलेगी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच?

दरअसल, सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है। गेंद का सामना करना हर बल्लेबाज की बस की बात नहीं होती। तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच फायदेमंद रहती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 है। ऐसे में पहले बैटिंग करना आसान नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button