ODI Records: रोहित शर्मा का डबल धमाल… सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा वनडे मुकाबला हार गई, लेकिन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ सब दूर हो रही है। कप्तान ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली।

HIGHLIGHTS

  1. वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में द्रविड़ से आगे निकले रोहित
  2. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में सचिन सबसे ऊपर
  3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की 121वीं फिफ्टी

एजेंसी, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी खासतौर पर कमजोर रही। कप्तान रोहित शर्मा (64 रन) और अक्षर पटेल (44 रन) को छोड़ कोई बल्लेबाज असर नहीं दिख सका।

टीम मैच हार गई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 121 बार 50 रन या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। सचिन तेंडुलकर ने अपने करियर में 120 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।

 

वनडे में राहुल द्रविड़ से आगे निकले रोहित शर्मा

  • रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे हो गए हैं।
  • 64 रन की इस पारी के बाद अभी वनडे में रोहित शर्मा के 10,831 रन हो गए हैं।
  • राहुल द्रविड़ ने करियर में 340 वनडे मुकाबले खेलते हुए 10,768 रन बनाए थे।
  • भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन की लिस्ट में सचिन तेंडुलकर सबसे आगे हैं।
  • 463 एकदिवसीय मुकाबलों से सचिन तेंडुलकर के खाते में अभी 18426 रन हैं।
  • दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 294 वनडे में 13,886 रन बनाए हैं।
  • तीसरे पायदान पर 297 वनडे में 11,221 रन के साथ सौरव गांगुली का नाम है।

naidunia_image

भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रन

रन बैटर
18426 सचिन तेंडुलकर
13872 विराट कोहली
11221 सौरव गांगुली
10831 रोहित शर्मा
10768 राहुल द्रविड़
10599 एमएस धोनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button