Ind vs Pak Asia Cup 2023: एशिया कप में कल होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है रोहित ब्रिगेड
Ind vs Pak Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा हाई वोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह महामुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए जहां पाक की प्लेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, टीम इंडिया को लेकर संशय बना हुआ है। केएल राहुल शुरुआती दो मुकाबले में नहीं खेलेंगे। वहीं, ईशान किशन विकेटकीपर के रूप में नजर आएंगे।
एशिया कप से पहले अच्छी खबर जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी है। शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव या तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। अभ्यास मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की। ऐसे में ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। शाहीन अफरीदी की तेजतर्रार गति के खिलाफ भारत को बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है।
रोहित शर्मा इस नंबर पर उतर सकते हैं
फिलहाल जैसे टीम में हालात है। रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 या 4 पर उतर सकते हैं। केएल राहुल का न होने से श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर उतारा जा सकता है। वहीं, विराट कोहली नंबर 4 पर रहने की संभावना है। हालांकि भारतीय टीम रोहित शर्मा पर दांव खेल सकती है। रोहित नंबर 5 और श्रेयस नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शमी और जसप्रीत बुमराह।