IPL 2024: CSK में ये खिलाड़ी हैं शामिल, कौन हैं सबसे महंगे, पर्स में कितने पैसे बचें, यहां पढ़ें सब कुछ"/>

 

IPL 2024: CSK में ये खिलाड़ी हैं शामिल, कौन हैं सबसे महंगे, पर्स में कितने पैसे बचें, यहां पढ़ें सब कुछ

HIGHLIGHTS

  1. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच आरसीबी के साथ होगा।
  2. सीएसके के पास पर्स में 1 करोड़ रुपये बचे हैं।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 CSK Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च (शुक्रवार) से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। सीएसके का दूसरा मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। इसके बाद 31 मार्च को सामना दिल्ली कैपटिल्स से होगा। आईपीएल का चौथा मैच चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 अप्रैल को खेलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में कई प्लेयर्स को खरीदा है। इसमें 25 खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीते हैं। टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उपविजेता रही है। आइए जानते हैं CSK के खिलाड़ियों की लिस्ट, सबसे महंगे खिलाड़ी, बची रकम और स्लॉट।

चेन्नई सुपर किंग्स 2024 स्क्वॉड (IPL 2024 Chennai Super Kings Squad)

बल्लेबाज- अरवेल्ली अवनीश राव, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, समीर रिजवी, शेख रशीद

कप्तान/विकेटकीपर- एमएस धोनी

ऑलराउंडर- मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु, रचिन रवींद्र,

तेज गेंदबाज- दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे

 

स्पिन गेंदबाज- महेश थीक्षणा, प्रशांत सोलंकी

 

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सीएसके के टॉप खिलाड़ी

 

डेरिल मिचेल- 14 करोड़ रुपये

समीर रिजवी- 8.40 करोड़ रुपये

शार्दुल ठाकुर- 4 करोड़ रुपये

मुस्तफिजुर रहमान- 2 करोड़ रुपये

रचिन रवींद्र- 1.8 करोड़ रुपये

अवनीश राव अरावली- 20 लाख रुपये

 

चेन्नई सुपर किंग्स पर्स और स्लॉट

 

सीएसके के पास बची हुई राशि- एक करोड़ रुपये

 

सीएसके के लिए कितने खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है- शून्य

विदेश खिलाड़ियों के लिए कितने स्लॉट- शून्य

 

चेन्नई सुपर किंग्स के एडमिनिस्ट्रेशन और सपोर्ट स्टाफ

 

सीईओ- काशीनाथ विश्वनाथन

दल प्रबंधक- रसेल राधाकृष्णन

सलाहकार- सुंदर रमन

प्रमुख कोच- स्टीफन फ्लेमिंग

बैटिंग कोच- माइकल हसी

बॉलिंग कोच- ड्वेन ब्रावो

गेंदबाजी सलाहकार- एरिक सिमंस

 

फील्डिंग कोच- राजीव कुमार

फिजियो- टॉमी सिमसेक

शारीरिक प्रशिक्षण- ग्रेग किंग

टीम डॉक्टर- मधु थोटापिल्लिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button