Virat Kohli Records: भारत की जीत में किंग विराट कोहली ने बनाए यह रिकार्ड, सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ा"/>

Virat Kohli Records: भारत की जीत में किंग विराट कोहली ने बनाए यह रिकार्ड, सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ा

HIGHLIGHTS

  1. धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 95 रनों की पारी खेली।
  2. भारत ने विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
  3. कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक 49 शतकों के रिकार्ड के बहुत करीब पहुंचकर आऊट हुए।
Virat Kohli Records नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विराट कोहली इस विश्व कप में जबर्दस्त फार्म में नजर आ रहे हैं। धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 95 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक 49 शतकों के रिकार्ड के बहुत करीब पहुंचकर आऊट हुए। भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए।
 
न्यूजीलैंड को 273 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दो ओवर शेष रहते मैच जीत लिया। बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेलने वाले किंग विराट कोहली ने एक विशेष उपलब्धि दर्ज की। कोहली आईसीसी टूर्नामेंट के छोटे फार्मेट (टी-20 व वनडे) में 3000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसमें वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्राफी शामिल है।
 
वनडे में जयसूर्या ने आगे निकले
 
कोहली ने अभी तक 31 विश्व कप मैचों में 55.36 की औसत से 1384 रन बनाए हें। इसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्च स्कोर 107 है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सर्वोच्च रन स्कोरर हैं, जबकि भारत के लिए दूसरे रन स्कोरर हैं। कोहली ने चैंपियंस ट्राफी के 13 मैचों में 88.16 की औसत में 529 रन बनाए हैं। इनमें 12 पारियों में पांच अर्धशतक हैं। वहीं 27 टी-20 विश्व कप मैचों में कोहली ने 81.50 की औसत से 1141 रन बनाए हैं।
 
कोहली के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप में 1186 रन, चैंपियंस ट्राफी 791 रन और टी-20 विश्व कप में 965 रन बनाएं हैं।

 

 
वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड
कोहली ने श्रीलंका के सनत जयसूर्या (13430) को वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पीछे छोड़ दिया। कोहली के वनडे करियर में 286 मैचों में 93.69 की औसत से 13437 रन हो गए हैं। इसमें 48 शतक और 69 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है। वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ शीर्ष पर है। उनके नाम सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकार्ड भी है।
 
विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक
कोहली इसके साथ ही विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारियां खेलने वालों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम विश्व कप में 12 अर्धशतक हो गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा (11-11) को पीछे छोड़ा। कोहली अब कुमार संगकारा और शाकिब अल हसन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 21 अर्धशतकों के साथ शीर्ष पर हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button