पाकिस्तान सुपर लीग में बना महा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टी20 मैच में बने 515 रन
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में गेंदबाजों की कुटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रावलपिंडी की रोड सी सपाट पिच पर आए दिन बल्लेबाज आतिशी पारी खेल बड़-बड़े स्कोर बना रहे हैं। शनिवार को हद तो उस समय हो गई जब एक पीएसएल के एक मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 40 ओवर में 515 रन बनाए और हैरानी की बात तो यह भी है कि 253 रन बनाने के बावजूद लक्षय का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा। आप भी ऐसे स्कोरकार्ड को देखकर जरूर हैरान रह जाएंगे। इस मैच में पीएसएस के इतिहास का सबसे तेज शतक बनने के साथ गेंदबाज ने हैट्रिक भी ली। तो आईए बिना किसी देरी के जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर एक जानकारी-
पाकिस्तान सुपर लीग का 28वां मुकाबला शनिवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 262 रन लगा दिए। पाकिस्तान की सरजमीं पर यह किसी भी टी20 मैच की एक पारी का सर्वाधिक स्कोर था। मुल्तान को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज उस्मान खान का अहम रोल रहा जिन्होंने 43 गेंदों पर 12 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 279.07 के स्ट्राइक रेट के साथ 120 रनों की तूफानी पारी खेली। उस्मान ने अपना शतक 36 गेंदों में पूरा किया जो पाकिस्तान सुपर लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। इस दौरान गेंदबाजी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से क़ैस अहमद ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला, उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 2 विकेट लेकर 77 रन खर्च किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पिछले मैच में 145 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले जेसन रॉय महज 6 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 14 गेंदों पर 37 और ओमेयर यूसुफ ने 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेल ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि तेजी से लक्ष्य की ओर भी बढ़ाया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने भी 31 गेंदों पर 53 रनों की धुआंधार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। क्वेटा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 253 ही रन बना पाई और इस मैच में उन्हें 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, रनों के इस अंबार के बीच अब्बास अफरीदी ने हैट्रिक भी ली। इस हार के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम रनों का पीछा करते हुए 250 से अधिक रन बनाने के बावजूद हारी हो। वहीं इससे पहले दोनों टीमों द्वारा एक मैच में बनाए गए सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड सीएसए टी20 चैलेंज में टाइटन्स और नाइट्स की टीम के नाम था। 2022 में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 501 रन बनाए थे। टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स की टीम 20 ओवर में 230 रन बना पाई थी।
एक टी20 मैच में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक योग
515 – मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स 2023
501 – टाइटंस बनाम नाइट्स 2022
497 – ओटागो वी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स 2016
493 – त्रिनबागो बनाम तलवाह 2019
489 – भारत बनाम वेस्टइंडीज 2016