Train Running Late: दिल्ली में घने कोहरे के कारण रेंग रही ट्रेनें… 26 गाड़ियां घंटों लेट, देखें लिस्ट
सर्दी का असर दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी है। ट्रेनें लेट चल रही हैं। दिल्ली में हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
HIGHLIGHTS
- 26 घंटे लेट चली सहरसा-आनंद विहार स्पेशल
- मुजफ्फरनगर – हरिद्वार विशेष ट्रेन 12 घंटे लेट
- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ी
एजेंसी, नई दिल्ली (Winter 2024)। सर्दी का मौसम आते ही ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने लगी है। ताजा खबर यह है कि उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में बनी कोहरे की स्थिति का असर ट्रेनों का गति पर पड़ा है।
दिल्ली से आने-जाने वाली 36 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि विजिबिलिटी कम होने से सामान्य परिचालन नहीं हो रहा है। ट्रेन लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोई ट्रेन 26 घंटे, तो कोई 12 घंटे विलंब से चली
- रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण 36 नियमित और विशेष ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें से कई घंटों की देरी से चलीं। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली ट्रेनों में सहरसा-आनंद विहार स्पेशल भी शामिल रही।
- यह ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से 26 घंटे की देरी से चली। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने वाली विशेष ट्रेन को 12 घंटे की देरी का सामना करना पड़ा, जबकि दिल्ली-जयनगर सेवा 7 घंटे की देरी से चली।
- कई ट्रेनों के देरी से पहुंचने के कारण मथुरा जंक्शन पर भी यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। भोपाल जाने वाली 14624 पातालकोट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से चली।
- 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चली और 11078 झेलम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आई। 16032 अंडमान एक्सप्रेस को भी देरी का सामना करना पड़ा, जो अपने निर्धारित समय से साढ़े पांच घंटे देरी से चल रही थी।
दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें, जो लेट चल रही हैं
- ट्रेन नंबर 12801 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट
- ट्रेन नंबर 20805 एपी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12414 जाट AII एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14034 जम्मू मेल
- ट्रेन नंबर 19019 BDTS HW एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर डीईई एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल
- ट्रेन संख्या 12402 डीडीएन कोटा एसी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12415 आईएनडीबी नई दिल्ली एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12447 यूपी संपर्क क्रांति
- ट्रेन नंबर 19701 सैनिक एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 19031 योगा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12919 मालवा एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 15707 किरण अमृतसर एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11905 एजीसी एचएसएक्स एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 11057 सीएसएमटी एएसआर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 14054 हिमाचल एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12446 उत्तर एस क्रांति
- ट्रेन संख्या 22402 एमसीटीएम डीईई एसी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 11906 एचएसएक्स एजीसी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 18310 जाट एसबीपी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12426 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
यात्रियों से अपील है कि वे घर से रवाना होने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति देख लें। इसके लिए रेलवे के विभिन्न एप्स की मदद ली जा सकती है। इसके अलावा ट्रेनों का रनिंग स्टेटस भी उपलब्ध है। भारतीय रेलवे ने भी सलाह जारी की है और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देरी को कम करने के लिए काम कर रहा है।
गैस चैंबर बनी दिल्ली, ऑनलाइन लग रहे स्कूल
इस बीच, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। सोमवार सुबह भी कई इलाकों में AQI 500 पार है। इसके बाद राजधानी में आज से 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष सभी कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज भी उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। राजधानी में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।