Bijnor Accident: UP के बिजनौर में शादी कर लौट रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत सात की मौत

बिजनौर में हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग राहत कार्य के लिए दौड़े। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

HIGHLIGHTS

  1. बिजनौर में बेकाबू कार ने टैंपो को टक्कर मारी।
  2. हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत।
  3. मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

एजेंसी, बिजनौर। यूपी के बिजनौर में बेकाबू कार चालक ने टैंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मरने वालों में छह लोग एक ही परिवार के थे। दूल्हा-दुल्हन और परिजन झारखंड में शादी कर घर की ओर लौट रहे थे।

एक्सीडेंट शनिवार की रात 2 बजे थाना धामपुर के नेशनल हाईवे-74 के फायर स्टेशन के पास हुआ। झारखंड से परिवार के सभी लोग रात 1.30 पर मुरादाबाद स्टेशन से उतरकर टैंपो में सवार होकर धामपुर की ओर निकले थे। हादसे में दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे के मौसी-मौसा और मौसेरी बहन की मौत हो गई है।

मातम में बदली परिवार की खुशियां

बिजनौर जिले के तिबड़ी गांव के रहने वाले खुर्शीद के बेटे विशाल की शादी थी। वह झारखंड में उसकी शादी करके परिवार सहित गांव लौट रहे थे। इस दौरान विशाल, खुशी (पत्नी), रूबी (मौसी), मुमताज (मौसा), बुशरा (मौसेरी बहन) साथ थे। इन सभी के अलावा परिवार के दो लोग और टैंपो में मौजूद थे।

मुरादाबाद से घर लौट रहे परिवार के साथ रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। मुरादाबाद स्टेशन से ऑटो बुक कर धामपुर के नगीना मार्ग स्थित फायर स्टेशन के पास जाते वक्त तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई। खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (42), बुशरा (10) और ऑटो चालक अजब मृतकों में शामिल है। दो लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि घायलों को जल्दी इलाज मुहैया करा जाए। अधिकारियों से राहत कार्य तेज करने व मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button