‘वक्फ के दावों के पीछे भू-माफिया, 29000 एकड़ जमीन पर मुस्लिम नेताओं का कब्जा’; केंद्रीय मंत्री शोभा का बड़ा आरोप
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोले 1954 में वक्फ अधिनियम लागू किया गया था वक्फ बोर्ड के पास देशभर में 10 हजार एकड़ जमीन थी। आज भारत में रक्षा और रेलवे के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा भू-स्वामी है जिसके पास 38 लाख एकड़ जमीन है। इतनी जमीन कहां से आई? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ के दावों की आड़ में गरीबों की जमीन हड़पने की हो कोशिश रही है।
HIGHLIGHTS
- वक्फ के दावों की आड़ में गरीबों की जमीन हड़पने की हो रही कोशिश- शोभा करंदलाजे
- मुनांबम में वक्फ भूमि के दावों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 600 परिवार
पीटीआई, कोच्चि। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘एक ताकतवर भू माफिया’ वक्फ के दावों की आड़ में किसानों और गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। एर्णाकुलम जिले में मुनांबम में शोभा ने दावा किया कि भू माफिया ‘लैंड जिहाद’ कर रहा है। मुनांबम में करीब 600 परिवार वक्फ भूमि के दावों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने पूछा, 1954 में, जब वक्फ अधिनियम लागू किया गया था, वक्फ बोर्ड के पास देशभर में महज 10 हजार एकड़ जमीन थी। आज, भारत में रक्षा और रेलवे के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा भू-स्वामी है जिसके पास 38 लाख एकड़ जमीन है। इतनी जमीन कहां से आई?
वक्फ संशोधन विधेयक लागू होना जरूरी
केंद्रीय मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी शिकायतों को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष रखेंगी। कहा, वक्फ संशोधन विधेयक के लागू होने के बाद इस मुद्दे का हल हो जाएगा। चेराई और मुनांबम के निवासियों ने वक्फ बोर्ड पर, पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीद होने के बावजूद उनकी जमीन और संपत्तियों पर अवैध रूप से दावा करने का आरोप लगाया है।