उन्नाव बस हादसा: ढाबे पर ड्राइवर ने पी थी शराब, मृतकों में बिहार के 11 यात्री भी शामिल"/> उन्नाव बस हादसा: ढाबे पर ड्राइवर ने पी थी शराब, मृतकों में बिहार के 11 यात्री भी शामिल"/>

उन्नाव बस हादसा: ढाबे पर ड्राइवर ने पी थी शराब, मृतकों में बिहार के 11 यात्री भी शामिल

हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, बस की तेज गति और चालक को झपकी लगना हादसे का कारण रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी ली और दुख जताया।

HIGHLIGHTS

  1. स्लीपर बस में 57 यात्री सवार थे
  2. 20 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं
  3. घायल बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती

एजेंसी, उन्नाव (UP Bus Accident)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow Agra Expressway) पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। अब तक 18 यात्रियों की मौत हुई है। बस में 57 यात्री सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे से दुख व्यक्त किया है। इस बीच, हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

इस बीच, हादसे को लेकर जांच में नए तथ्य भी सामने आए है। पता चला है कि हादसे से ठीक पहले ड्राइवर ने एक ढाबे पर शराब पी थी। इसके बाद वह तेज गति से बस चला रहा था।
 

वहीं, मृतकों में 11 लोग बीमार के हैं। इनमें भी एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं। ये सभी पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। फैनहारा थाना क्षेत्र के इजोरवाडा गांव के भी तीन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को ठहराया दोषी

सपा सांसद अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है।

बकौल अखिलेश यादव, यह जांच का विषय है कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था? ⁠CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई? क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे? ⁠हाईवे पुलिस कहां थी? क्या नियमित पैट्रोलिंग नहीं हो रही थी? भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे।

इससे पहले डीएम गौरांग राठी ने अपडेट जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘बस में लगभग 57 यात्री सवार थे। सभी को दिल्ली जाना था। 18 की मौत हुई है। 20 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। हमने 6 घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।’

सुबह 5.30 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5:30 बजे हुआ। हादसे में एक बच्चे की भी मौत हुई है। बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

naidunia_image

 

बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। अधिकांश मजदूर सवार थे। इनकी पहचान की जा रही है। अभी लगता है कि चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है। – अरविंद सिंह, सर्किल ऑफिसर

 

 

naidunia_image

naidunia_image

(बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया गया।)

naidunia_image

(दुर्घटनाग्रस्त बस यूपी नंबर की है।)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button