Cancer Vaccine: ब्रेस्ट कैंसर मरीजों की वैक्सीन ने दिखाए बेहतरीन नतीजे, डॉक्टर बोले- नतीजे हमारी उम्मीदों से बेहतर
एक रिपोर्ट के अनुसार यह प्रयोग ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाए गए 18 नए मरीजों पर किया गया। इनमें कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैला था। इन मरीजों को कीमोथेरेपी और उस ट्यूमर को हटाने वाली सर्जरी के बाद विशेषरूप से उनके लिए बनाई गई वैक्सीन की तीन खुराक दी गईं। तीन वर्ष बाद इनमें से 16 मरीजों का कैंसर खत्म हो गया।
- बेहद आक्रामक रूप से फैलने वाले ब्रेस्ट कैंसर मरीजों पर किया गया वैक्सीन ट्रायल
- कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद दी गई वैक्सीन ने तीन वर्ष में खत्म कर दिया कैंसर
रॉयटर, वाशिंगटन। ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। सबसे खतरनाक माने जाने वाले ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए एक प्रायोगिक वैक्सीन के छोटे ट्रायल में आशाजनक नतीजे देखने को मिले हैं।
यह प्रयोग ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाए गए 18 नए मरीजों पर किया गया
जीनोम मेडिसिन में गुरुवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यह प्रयोग ट्रिपल-निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाए गए 18 नए मरीजों पर किया गया। इनमें कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं फैला था। इन मरीजों को कीमोथेरेपी और उस ट्यूमर को हटाने वाली सर्जरी के बाद विशेषरूप से उनके लिए बनाई गई वैक्सीन की तीन खुराक दी गईं। तीन वर्ष बाद इनमें से 16 मरीजों का कैंसर खत्म हो गया।
आधे मरीजों की तीन वर्ष में कैंसरमुक्त होने की उम्मीद
हालांकि, शोधकर्ताओं ने माना कि केवल मानक देखभाल के जरिये ही आधे मरीजों की तीन वर्ष में कैंसरमुक्त होने की उम्मीद थी। यह वैक्सीन इस तरह डिजाइन की गई थी कि वो मरीज के ट्यूमर (नियोएंटीजेंस) के मुख्य जीन म्यूटेशन को निशाना बनाए।