अमरावती में EC ने ली राहुल गांधी के बैग की तलाशी, भड़की कांग्रेस बोली- पीएम मोदी और शाह की क्यों नहीं होती जांच
महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों द्वारा नेताओं का बैग चेक किए जाने को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है। उद्धव ठाकरे के बाद अब राहुल गांधी का बैग चेक किए जाने पर कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह का बैग चेक क्यों नहीं किया जाता। हालांकि गृह मंत्री ने एक दिन पहले इसका वीडियो साझा किया था।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस विधायक ने चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई पर उठाए सवाल।
- उद्धव ठाकरे भी इसे लेकर पहले उठा चुके हैं सवाल।
पीटीआई, अमरावती। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के धामनगांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान चुनाव अधिकारियों की ओर से उनका बैग चेक किए जाने पर वह भड़क गए और इस पर सवाल उठाया। गौरतलब है कि शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे भी इस तरह के सवाल पहले उठा चुके हैं।
राहुल 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान अमरावती जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक धामनगांव रेलवे में हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद बैग की जांच की गई।
कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
उनके बैग चेक किए जाने पर राज्य की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की तेओसा विधायक यशोमति ठाकुर भड़क गईं और चुनाव अधिकारियों की कार्रवाई पर सवाल उठाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं।