India China Border Dispute: चीन ने फिर जारी की लिस्ट, अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदले
पीटीआई, बीजिंग (Arunachal Pradesh News)। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों को अपना बताते हुए एक और लिस्ट जारी की है। चीन ने इन स्थानों का नामकरण किया है।
चीन द्वारा जारी की गई यह चौथी ऐसी लिस्ट है। भारत सरकार चीन की हर लिस्ट को खारिज कर चुकी है और अरुणाचल प्रदेश की हर इंच जमीन को भारत का अभिन्न अंग बताया है।
चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने यह चौथी सूची जारी की है। सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में चीन ने इन स्थानों का नामकरण किया है।
अरुणाचल प्रदेश में लगातार हरकत कर रहा चीन
चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी यह चौथी ऐसी सूची है। छह स्थानों के नाम बदलने वाली पहली सूची 2017 में जारी की थी। वहीं 2021 में जारी लिस्ट में 15 स्थानों के नाम बदल गए। 2023 में 11 स्थानों के नामों के साथ एक और सूची जारी की गई थी।