कुवैत एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय मैनचेस्टर के लिए हुए रवाना, 20 घंटे तक रहे भूखे-प्यासे
बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कुवैत एयरपोर्ट की ओर जाना पड़ा। यात्रियों को 20 घंटे से ज्यादा समय तक कुवैत एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। भारतीय यात्रियों सहित कई लोग इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार गल्फ एयर जीएफ5 ने 1 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 2.05 बजे बहरीन से उड़ान भरी।
पीटीआई, कुवैत। बहरीन से मैनचेस्टर जा रही ‘गल्फ एयर’ की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते कुवैत एयरपोर्ट की ओर जाना पड़ा। यात्रियों को 20 घंटे से ज्यादा समय तक कुवैत एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। भारतीय यात्रियों सहित कई लोग इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। कुवैत हवाई अड्डे पर फंसे गल्फ एयर फ्लाइट के 60 भारतीय यात्री सोमवार सुबह 04:34 बजे मैनचेस्टर के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार, गल्फ एयर जीएफ5 ने 1 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार सुबह 2.05 बजे बहरीन से उड़ान भरी, लेकिन एक खराबी के कारण विमान को सुबह 4:01 बजे कुवैत में उतरना पड़ा।
इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से वहां पहुंचे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दूतावास ने जानकारी शेयर की कि उनकी टीम तुरंत हवाई अड्डे पर पहुंची और ‘गल्फ एयर’ के अधिकारियों से समन्वय कर यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। यात्रियों के लिए भोजन और पानी की भी सुविधा भी उपलब्ध भी कराई गई। यात्रियों को दो हवाई अड्डे के लाउंज में ठहराया गया था।